मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों को लेकर शिक्षक राजेन्द्र मिश्र को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंसर रोग विशेषज्ञ मेजा क्षेत्र निवासी डॉ हरिशंकर शुक्ल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एडो. तोमर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में (शिक्षक के रुप में) किए गए सराहनीय कार्यों के आधार पर मेजारोड स्थित आर के मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र मिश्र (राजन) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजेन्द्र मिश्र ने कहा कि इसके लिए मैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए अपने प्रिय शिष्य उदय सिंह का आभार प्रकट करता हूँ।