Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संगम नगरी में बड़ा हादसा: आंधी तूफान की वजह से बीच नदी में पलटी नाव, संगम स्नान करने आए पांच युवक गंगा में डूबे

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम नगरी इलाहाबाद में बड़ा हादसा हो गया। संगम स्नान करने जा रहे युवकों की नाव तेज आंधी से बीच धारा में पलट गई। इससे पांचों युवक गहरे पानी में समा गए। जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान उनकी खोजबीन में जुटे हैं। कई घंटे की मशक्कत के बाद उनका पता नहीं चल सका है। घाट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। रात होने के कारण सर्च अभियान में भी दिक्कत आ रही है। रविवार को देर शाम नाव से संगम स्नान करने जा रहे युवकों की नाव तेज आंधी आने से बीच धारा में पलट गई। इससे पांचों युवक गहरे पानी में समा गए। इससे आसपास नौका पर सवार लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। संगम पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से सर्च अभियान शुरू कर दिया। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। बताया जाता है कि पानी में लापता युवकों में एक बिहार, एक मध्य प्रदेश और तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इसमें दो मऊ और एक सुल्तानपुर का बताया जा रहा है। एक साथ पांच लोगों के डूबने की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रविवार को समय लगभग 6.00 व 6.30 बजे प्रतिदिन की भांति कुछ लोग संगम पर स्नान कर रहे थे, इसी दौरान आयी तेज आंधी में कुछ युवक हवा के साथ तेज बहाव की तरफ जाकर अनियंत्रित होकर डूबने लगे। मौके पर मौजूद जल पुलिस, स्थानीय गोताखोरों एवं फ्लड कम्पनी पीएसी के जवानों द्वारा डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया। पांच युवक तेज बहाव में बह गए एवं उनकी तलाश जल पुलिस, स्थानीय गोताखोर एवं फ्लड कम्पनी पीएसी के द्वारा की जा रही है।

तेज बहाव में लापता हुए पांच व्यक्तियों का विवरण

1. सुमित विश्वकर्मा पुत्र शिवमंगल दिन विश्वकर्मा निवासी सतना मध्य प्रदेश।
2. विशाल पुत्र विजय वर्मा निवासी मुंगेर, बिहार।
3. महेश्वर वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी मऊ।
4. उत्कर्ष पुत्र विजय कुमार निवासी सुल्तानपुर
5. अभिषेक अग्रहरी पुत्र जगदीश अग्रहरी निवासी सुल्तानपुर
जल पुलिस, पीएसी की फ्लड कम्पनी व स्थानीय गोताखोरों द्वारा लापता युवकों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad