Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मानवता की सेवा ही एकमात्र जीवन का लक्ष्य: सुरेश

SV News

सादड़ी, जयपुर (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। गरीब किसान माली परिवार मैं जन्म लेकर सुरेश माली गोयल ने अपने शिक्षा पूर्ण करने के बाद जब लोगों को तकलीफ में रक्त के लिए दर-दर भटक रहे मरीजों के परिवारों का दुख देकर सुरेश माली गोयल को उनके पिता भंवरलाल माली ने आशीर्वाद देकर हमेशा ही मानवता की सेवा में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दी माता पिता की प्रेरणा से उन्होंने रक्तदान सादड़ी क्षेत्र में टीम की शुरुआत की सुरेश माली गोयल का जज्बा मानवता की प्रति देखकर इनके युवा साथियों ने इनको इस टीम का प्रदेश अध्यक्ष का पद देकर बहू मान किया और इनके नेतृत्व में सादड़ी सुमेरपुर उदयपुर के अलावा पूरे प्रदेश में रक्त वीरों का दल बड़ी टीम एक दूसरे को रक्तदान के लिए प्रेरित करके हर दुख सुख में देर रात में गरीब जरूरतमंदों को फ्री रक्त दान करवा कर इंसानियत की जान को बचाने के लिए अहम भूमिका निभाकर एक सच्चे मानवता के सेवक का कर्तव्य निभा रहे रक्त कोष फाउंडेशन पाली राजस्थान के नाम पर इनका रक्तकोश जो हमेशा ही रक्त उपलब्ध करवाने के लिए भी अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 
रक्त कोष फाउंडेशन पाली सुरेश कुमार माली गोयल सादड़ी राजस्थान के पाली जिले में और कई बड़े-बड़े अस्पतालों में कई मरीजों की जान बचा रहे हैं जब भी कोई भी मरीज को रक्त की जरूरत होती हैं। गोयल हमेशा तैयार रहते हैं ।और उन्होंने युवाओं को प्रेरित कर 3700 यूनिट रक्तदान करवा कर पुनीत कार्य कर चुके हैं जब भी कोई भी मरीज को रक्त की जरूरत होती है ।
अपना कीमती समय निकालकर लंबे प्रयास करके लोगों की जान बचाने के लिए अपनी टीम के साथ तैयार रहते हैं इनके जज्बे और मानवता के प्रति शानदार सेवाएं देकर इस क्षेत्र के ग्रामीण समाज सेवी भी इनके कार्यों की तारीफ करते हुए कहते हैं कितने हैं इनके माता-पिता जिन्होंने ऐसे रक्त वीर को जन्म दिया इनके कार्यों को सलूट करते हैं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश माली गोयल ने मीडिया से फुर्सत के पल में चर्चा करते हुए कहा जब भी कोई उनको रक्त के लिए दूरभाष पर फोन आता है तो तुर्क उसके लिए मानवता के लिए सिर्फ सोचते हैं उनका मानवता के प्रति सेवा में एकमात्र जीवन लक्ष्य है।
प्रदेश अध्यक्ष गोयल ने दुख प्रकट करते हुए कहा कई बार नेता अधिकारियों को कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी सचिन पायलट को भी ब्लड बैंक बनाने के लिए ज्ञापन दे चुके हैं अभी भी सुनवाई नहीं हुई ब्लड बैंक नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है फिर भी नेता इस मामले को लेकर अभी भी बेखबर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad