Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अछोला में कल से

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन कल 5 जून से ग्राम पंचायत अछोला में ठाकुर प्रसाद पांडेय के निवास पर शुरू हो रहा है जिसमें कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन के कृष्णनंदन शास्त्री कृष्णा जी महाराज और प्रयागराज के प्रवचन कथा वक्ता पंडित भोलानाथ पांडेय श्रोताओं को भागवत का रसपान कराएंगे।उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक ठाकुर प्रसाद पांडे, मथुरा प्रसाद पांडे, देवी प्रसाद पांडे, तपेश्वरी प्रसाद पांडे, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, महेंद्र प्रसाद पाण्डेय  संयुक्त रूप से दी है। मुख्य यजमान आयोजक गणों की माता छवि राजी देवी पत्नी स्व0 विश्वंभर नाथ पांडेय होंगी। आयोजक गणों ने बताया कि 5 जून को सुबह 9 बजे से श्री गंगा घाट अछोला से भागवत कथा स्थल तक मंगल कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और उसी दिन राजा परीक्षित का जन्म व शुकागमन की कथा होगी। 6 जून को कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र और जड़भरत चरित्र की कथा होगी। 7 जून को अजामिलोपाख्यान, प्रहलाद चरित्र और गजेंद्र मोक्ष, 8 जून को अंबरीश चरित्र, गंगा अवतरण,श्री राम जन्म कथा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 9 जून को श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 10 जून को महारास, मथुरा आगमन, कंस वध, रुक्मणी विवाह महोत्सव और 11 जून को श्री सुदामा चरित्र, सुखदेव जी की विदाई एवं श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी तत्पश्चात 12 जून को महाप्रसाद एवं महाभंडारा कथा स्थल पर ही आयोजित किया गया है। 

Svnews

कथा का समय प्रतिदिन सायं 3 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा।आयोजकों ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम में केदारनाथ पांडे, सुवालाल पांडे, ओंकार नाथ पांडे, चिंतामणि पांडे, राम जी पांडे, दुर्गा प्रसाद पांडे, अरुण कुमार पांडे और विनय कुमार पांडे स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के कुल पुरोहित पंडित दिनेश मिश्र अपनी टीम के साथ संपूर्ण कार्यक्रम तक भागवत भगवान का जाप करेंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर पधार कर श्रवणामृत का पान कर अपना जीवन धन्य बनाने और उन्हें कृतार्थ करने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad