Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हाईकोर्ट जज के घर के पास ई-रिक्शा चालक की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार बीती रात शहर में हाईकोर्ट जज के घर के पास एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला ई रिक्शा चालक की हत्या का था, लेकिन पुलिस महकमे में खलबली इस वजह से मची क्योंकि यह घटना हाईकोर्ट के दो जजों के घर के पास हुई। एक जज घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर रहते हैं जबकि दूसरे जज का आवास घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर है। यही वजह रही कि घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर प्रयागराज कमिश्नरेट के मुखिया रमित शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। न सिर्फ कैंट बल्कि सिविल लाइंस, जॉर्जटाउन, कर्नलगंज समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर इतने संवेदनशील इलाके में अपराधी खुलेआम असलहा लेकर कैसे घूम रहे थे। यह वारदात कैंट पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े करती है। 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक के पिता ने जिन पर आरोप लगाए हैं, उनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। राजापुर का ही रहने वाला पंकज भारतीय स्मैक बेचता है और उस पर कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। दो बार स्मैक की तस्करी करते पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा राशिद कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 2020 में उसने कैंट थाने के एक सिपाही पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया था। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से जख्मी भी हुआ था। इस मामले में उसके खिलाफ लोकसेवक पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था और उसे जेल भी भेजा गया था। इसी तरह सनी पर मारपीट का एक मुकदमा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad