सक्रिय जीवन के साथ नशामुक्त रहें और व्यायाम करें -डॉ0 समीम अख्तर
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
कैंसर की बीमारी में देरी होने पर यह असाध्य के साथ जानलेवा हो जाती है।इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।उक्त बातें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कैंसर विभाग के डॉक्टर हरिशंकर शुक्ल ने रविवार को सीएचसी मेजा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन यमुनापार द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहा कि
पुरुषों में मुंह का कैंसर व महिलाओं में स्तन कैंसर अधिक हो रहा है। कैंसर से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसकी शुरुआत में पता चलने पर इलाज हो जाता है तो मरीज भी पूरी तरह से ठीक हो जाता है लेकिन देरी करने पर यह बीमारी असाध्य हो जाता है और जानलेवा साबित हो जाता है। इसलिए खुद भी इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है।उन्होंने बताया कि पुरुषों में मुंह का कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर अधिक पाया जाता है। इसके लिए पुरुषों को धूम्रपान से बचना चाहिए। पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी इत्यादि का सेवन करने से बचना चाहिए। महिलाओं को अगर स्तन में गांठ का अनुभव हो तो तत्काल जांच कराएं। अगर, शुरुआत में हीं पहचान हो जाती है उसका इलाज आसानी से हो जाता है। इसलिए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इससे बचने की हरसंभव कोशिश करें।जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। लोगों से संपर्क कर उन्हें इससे बचाव के बारे में बताना होगा।इस दौरान अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर,पुलिस उपाधीक्षक विमल किशोर मिश्र,नमामि गंगे के जिला संयोजक अमरेश तिवारी,मेजा बार के पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ला,आजम सिंह और सविता सिंह ने संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।इससे पूर्व संगठन के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सहित सभी मंचासिन अतिथियों का माल्यार्पण और बैच लगाकर स्वागत किया।अधिवक्ता केके त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के आयोजक सीएचसी चिकित्सक डॉक्टर समीम अख्तर ने कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित एक सक्रिय जीवन के साथ नियमित व्यायाम करे और नशा से दूर रहे।कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव यमुनापार कन्हैयालाल बिंद ने किया।इस मौके पर संगठन के यमुनापार अध्यक्ष कमलाकर सिंह,प्रधान रामधारी बिंद,प्रधान अनिल शुक्ला,पारसनाथ तिवारी,राजन मिश्र, एपी सिंह और
पीएस द्विवेदी मौजूद रहे।