लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के तीस जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों समेत 98 शिक्षा विभाग के अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले किए गए। इसमें सात मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व दो प्रोन्नत अपर शिक्षा निदेशक भी शामिल हैं।
इसके अनुसार बुद्धप्रिय सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मुरादाबाद, विनय कुमार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बरेली, विनोद कुमार मिश्रा को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) गोरखपुर, संजय कुमार शुक्ल को उप प्राचार्य डायट बस्ती व प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती और संजय कुशवाहा को उप प्राचार्य डायट सहारनपुर व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सहारनपुर का प्रभार दिया गया है।
इसी तरह सत्य प्रकाश त्रिपाठी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) गोरखपुर को इसी पद पर वाराणसी, गिरवर सिंह मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बरेली को उप प्राचार्य डायट बागपत, शेषबाला वर्मा उप प्राचार्य डायट रायबरेली को इसी पद पर मिर्जापुर व प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मिर्जापुर बनाया गया है। वहीं प्रोन्नत हुए संजय यादव को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज व प्रताप सिंह बघेल को निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ व अतिरिक्त प्रभार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का दिया गया है।
दूसरी तरफ 14 जिलों में नए डायट प्राचार्य व 11 जिलों में नए डायट उप प्राचार्य व दो दर्जन डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनाती की गई है। इसी क्रम में 30 जिलों में नए बीएसए की तैनाती की गई है। इसमें प्रेमचंद्र यादव को बीएसए गोंडा, अखिलेश प्रताप सिंह को बीएसए सीतापुर, संजय कुमार तिवारी को बीएसए अमेठी बनाया गया है।
131 खंड विकास अधिकारियों के तबादले
ग्राम्य विकास विभाग ने दो अलग अलग तबादला सूची जारी कर कुल 131 खंड विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। पहली सूची में 65 और दूसरी सूची में 66 खंड विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रतापगढ़ से रायबरेली, अखिलेश कुमार मिश्र को आजमगढ़ से अयोध्या, निशा तिवारी को प्रतागढ़ से सुलतानपुर, देवेंद्र प्रताप सिंह को लखीमपुर खीरी से बाराबंकी, प्रीति तिवारी को लखीमपुर खीरी से सीतापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव को गाजीपुर से बाराबंकी और जितेंद्र प्रताप सिंह को रायबरेली से जौनपुर स्थानांतरित किया है। संदीप कुमार को जालौन से सीतापुर, सागर सिंह को बलरामपुर से फतेहपुर, मोनिका पाठक को अयोध्या से बाराबंकी, डॉ. जितेंद्र नाथ दुबे को श्रावस्ती से बलरामपुर, वर्षा सिंह को गोंडा से रायबरेली, सपना अवस्थी को प्रयागराज से रायबरेली और दिनेश प्रताप सिंह को अंबेडकर से जौनपुर स्थानांतरित किया है।
इसी प्रकार संजीव कुमार गुप्ता को लखनऊ से बाराबंकी, प्रवीन जीत को बलिया से सीतापुर, श्रीश गुप्ता को प्रयागराज से सीतापुर, संदीप सिंह को सुलतानपुर से रायबरेली, राहुल कुमार पांडेय को महोबा से बहराइच, सतीश कुमार सिंह को कौशांबी से अंबेडकर नगर, वीरेंद्र प्रताप वर्मा को फतेहपुर से रायबरेली स्थानांतरित किया है। संदीप कुमार को बिजनौर से सीतापुर, दिनेश कुमार मौर्य को बलिया से अंबेडकर नगर, धर्मेंद्र कुमार को गाजीपुर से सीतापुर, हौसिला प्रसाद को पीलीभीत से अंबेडकर नगर, विनय कुमार को फतेहपुर से बाराबंकी और रवि प्रताप चौधरी को हमीरपुर से बलरामपुर तैनात किया है।
125 आबकारी निरीक्षकों का तबादला
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने शुक्रवार को प्रयागराज कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए स्थानान्तरण नीति वर्ष 2023-24 में आने वाले 20 प्रतिशत सीमा तक के 125 आबकारी निरीक्षकों का तबादला कर दिया। स्पाइस ग्राउण्ड व मुख्यालय के पदों को छोड़कर शेष सभी तबादले पहली बार मेरिट बेस्ड ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किये गये। आबकारी आयुक्त ने बताया कि जिन आबकारी निरीक्षकों ने जिलों में तीन वर्ष व मंडल में सात वर्ष की सेवा पूरी कर ली थी, उनसे मानव सम्पदा पोर्टल पर तबादले के लिए ऑनलाइन 10 विकल्प मांगे गये थे। विकल्पों के आधार पर ही तबादले किये गये हैं।
नवपदोन्नत 67 उप जिलाधिकारियों को पदोन्नति मिली
प्रदेश सरकार ने नवपदोन्नत 67 उप जिलाधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। 67 तहसीलदारों को गत दिनों उप जिलाधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया था। नियुक्ति विभाग ने फिलहाल उन्हें उनके वर्तमान जिले में ही उप जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
मिथिलेश कुमार को उप जिलाधिकारी राजस्व परिषद, अभय कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी बलरामपुर, राम प्यारे को श्रावस्ती, राजकुमार पांडेय द्वितीय को अयोध्या, संजय कुमार राय को श्रावस्ती, ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सीतापुर में उप जिलाधिकारी पद पर तैनात किया है। अभिनव पाठक को रायबरेली, अरविंद कुमार मिश्र को सुलतानपुर, मीनाक्षी को लखनऊ ऋचा सिंह को रायबरेली, मनीष कुमार को सीतापुर, चंद्रकांत त्रिपाठी को बाराबंकी, शशिभूषण पांडेय को उपजिलाधिकारी एलडीए, अवधेश कुमार को बलरामपुर और सुनील कुमार द्वितीय पदोन्नति के बाद अंबेडकर नगर में उप जिलाधिकारी पद पर तैनाती दी है।
आईएएस संजय एस भूसरेड्डी और प्रशांत त्रिवेदी सेवानिवृत्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय एस भूसरेड्डी और प्रशांत त्रिवेदी 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। भूसरेड्डी ने लगातार छह साल तक गन्ना विभाग की जिम्मेदारी संभाली तो प्रशांत त्रिवेदी भी वित्त समेत कई विभागों के अपर मुख्य सचिव रहे। अभी प्रशांत त्रिवेदी यूपीएसआरटीसी के चेयरमैन के पद पर तैनात थे।
दोनों अधिकारी यूपी कैडर के 1989 बैच के आईएएस थे। संजय एस भूसरेड्डी 29 जून 2017 को गन्ना एवं चीनी और आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव के साथ ही गन्ना आयुक्त के पद पर तैनात किए गए थे। अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति पाने के बाद भी वे इन्हीं विभागों की जिम्मेदारी संभाले रहे। उनके कार्यकाल में 46.02 लाख गन्ना किसानों को 2,13,372 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया गया। लॉक डाउन के दौरान चीनी बिक्री अत्यंत कम होने के बाजवूद भी इस अवधि में गन्ना किसानों को 5954 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। उनके कार्यकाल में आबकारी राजस्व भी 17 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 42 हजार करोड़ रुपये सालाना पर पहुंच गया। सेवानिवृत्ति के बाद भी प्रदेश में भूसरेड्डी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रशांत त्रिवेदी केंद्र में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के संयुक्त सचिव के साथ ही यूपी में चिकित्सा स्वास्थ्य, आयुष और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे। 31 मई 2023 को उन्हें वित्त विभाग से स्थानांतरित करते हुए यूपीएसआरटीसी का चेयरमैन बनाया गया था। इसके अलावा राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के पद पर तैनात आनंद कुमार भी शुक्रवार को रिटायर हो गए। उन्हें वर्ष 2020 में स्टेट कोटे से आईएएस कैडर आवंटित हुआ था।