Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नरेन्द्र मोदी का कदम जब धरती पर पड़ता है तो विरोधी आसमान में उड़ जाते हैं-शाहनावाज हुसैन

 इलाहाबाद लोकसभा में विकास की गंगा जो बहाई है वह केवल मोदी योगी के नेतृत्व मे ही संभव हुआ-प्रो.रीता बहुगुणा जोशी



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 शाहनवाज हुसैन को अगर अपने हिन्दूस्तान से मोहब्बत है तो यह धर्म का रास्ता है। हम सब नर सेवा नारायण सेवा वाले है, हम इंसानो में भेद नहीं करते,जाति धर्म नहीं पूछते,जो इसको जननी मातृभूमि मानेगा,जो भारत माता की जय करेगा मोदी-योगी उसकी जय करेगें।यह भारतीय जनता पार्टी की संस्कारों वाली सरकार है।उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इलाहाबाद लोकसभा के विशाल जनसभा करछना के करेहा बाग में उमडी़ जनसैलाब को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने आगे बताया कि नरेन्द्र मोदी का कदम जब धरती पर पड़ता है तो विरोधी आसमान में उड़ जाते हैं। इनका कहीं अता-पता नहीं होता है। मुसलमानों को डराने के लिए कुछ लोग अपना वोट बैंक बनाने के लिए पिछले 75 वर्षों से कह रहे हैं। मुसलमानों बीजेपी के पास मत जाना, ये तुमको खा जाएगें, ज्यादातर बेजिटेरियन है, यह मुर्गा मुर्गी तो खाते नहीं, यह मुसलमानो को क्या खाएगें, अगर खाते तो पहले शाहनवाज को खाते। वतन से प्यार आधे ईमान का दर्जा है जो मुसलमान अपने वतन से मोहब्बत नहीं करता। वह सच्चा मुसलमान हो ही नही सकता, सीखना है तो बीर अब्दुल हमीद से सीखो। ओवैसी से नहीं सीखना। अब्दुल हमीद से सीखन बीर कैप्टन हनीफुद्दीन से सीखना। मुसलमानो के आदर्श ओवैसी नहीं हो सकते, एपीजे अब्दुल कलाम है। शाहवाज हुसैन ने आगे कहा अटल बिहारी वाजपेई ने पूरा जीवन भारत माता को समर्पित कर दिए। नरेंद्र मोदी आए पूरा जीवन भारत को समर्पित कर दिए हैं। 


आज 9 साल उनके पूरे हो रहे हैं। विकास सुशासन की गाथा सोने के अक्षर से लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं। श्री शाहनावाज ने सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं।विशिष्ट अतिथि

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा भाजपा सरकार में विना भेदभाव के सभी को नौकरी मिल रही है। विना रिश्वत के नौकरियां देने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है।

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बडी माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन और  अंगवस्त्रम् मोमेंटो भेट करते हुए कहा डबल इंजन की सरकार में पूरे देश के साथ इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा जो बहाई है वह केवल भाजपा की सरकार मोदी योगी के नेतृत्व मे ही संभव हुआ है।

Svnews

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने करते हुए कहा कि अनूसूचित वर्ग का सम्मान भाजपा सरकार ने किया। मोदी के नेतृत्व में यमुनापार इलाहाबाद लोकसभा में केवल कमल ही कमल खिलेगा। चाहे जितनी बार चुनाव हो। तीसरी बार भी कमल खिलेगा और पुनः मोदी सरकार जनता के आशीर्वाद से बनेगी।सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस का प्रणाम करते हुए इस भीषण गर्मी में उपस्थित होने के लिए उन्हें प्रणाम कर हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलस्टर प्रमुख उत्तम मौर्य, जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक राजमणि कोल,एम एलसी डाँ.केपी श्रीवास्तव, विभूति नारायण सिंह,रमेश पांडेय, कलेक्टर पांडे, अशोक सिंह, संगम लाल मिश्र, अवधेश चंद्र गुप्ता, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, डाँ. भगवत पाडेय,ज्ञान सिंह पटेल, विक्रमादित्य, विजय शंकर शुक्ला पुष्पराज सिंह पटेल,मूसा मंसूर,राजेश त्रिपाठी और आशीष मिश्र आदि ने सभा को सम्बोधित किया।  साथ ही भारी संख्या मे ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र की भारी संख्या में उमड़े आम जनमानस की उपस्थिति रही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया लगभग 25 हजार से ऊपर की सख्यां विशाल जनसभा में उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad