प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को इंस्टाग्राम पर पिस्टल लगाकर फोटो की वीडियो बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम आईडी पर लगे अवैध असलहे की वीडियो को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी प्रयागराज व कमिश्नर प्रयागराज को ट्वीट कर शिकायत कर दी।
युवक की असलहे वाली फोटो देख मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम और कमिश्नर ने पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जाए। वहीं, हरकत में आई हंडिया पुलिस रविवार की शाम चार बजे आरोपी युवक को गांव की बाग से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हंडिया कोतवाली क्षेत्र के गोड़री गांव निवासी पूर्व प्रधान अभय राज पांडेय का आरोप है कि गांव का प्रिंस तिवारी नाम का युवक गांव में पिस्टल दिखाकर लोगों से वसूली करता है। युवक से परेशान होकर पूर्व ग्राम प्रधान ने ही पुलिस विभाग के अधिकारियों मुख्यमंत्री पोर्टल पर ट्वीट किया था। इंस्पेक्टर हंडिया धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक की शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।