प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के संगम क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को आग से बचाव को लेकर फायर सर्विस की टीम ने जागरुक किया। फायरकर्मियों ने लोगों को आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके बताए।
बता दें कि सोमवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय के निर्देश में फायर सर्विस सिविल लाइंस की टीम ने संगम क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को आग लगने पर उससे बचाव के तरीके बताए। फायरकर्मियों ने लोगों को जागरूक करते हुए सिलिंडर में आग जलाकर बारी-बारी से लोगों को दिखाकर आग बुझाने को लेकर समझाया। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।