उरुवा, प्रयागराज (अजय कांत ओझा)। मेजा में कुछ परेशान मरीज दवा कराते हुए परेशान हो गए थे, उन्हें सीएचसी मेजा के नवांगतुक डाक्टर ने ठीक कर दिया तो मरीजों ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं।
मेजाखास के राजकुमार केशरी, किरन केशरी व गुलाब कली, नेवढ़िया जंगीलाल का पूरा की गायत्री देवी आदि ने बताया कि वह किसी बिमारी से परेशान थी। इन मरीजों ने सीएचसी मेजा में नवांगतुक डॉ सुरेश सोनकर को अपनी समस्या बताई। डॉ सुरेश सोनकर ने उक्त मरीजों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनका अच्छे से इलाज किया। जिससे उक्त मरीजों को राहत हुई। मरीजों ने डाक्टर सुरेश सोनकर की सराहना की और कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं। राहत होने पर उक्त मरीजों ने डाक्टर की सराहना की। वहीं अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने सभी डाक्टरों से कहा कि जो भी मरीज़ आएं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका उचित इलाज करें। जिससे कि लोगों के प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर विश्वास बना रहे। मरीजों ने अधीक्षक से उक्त डाक्टर की सराहना की।