मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जब किसान गंगाघाट से वापस खेत पर गया, तो सबमर्सिबल गायब था। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी बृज किशोर पांडेय का भरारी द्वितीय गाँव में खेत है। खेत में बोरिंग करवाकर सबमर्सिबल से खेत की वे सिंचाई करते थे। मंगलवार को उनके एक पड़ोसी की मौत हो गई। मौत की सूचना पर वे पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए डेंगुरपुर गंगाघाट गये। जब गंगाघाट से लौटकर खेत पर गये, तो देखा कि चोर तार व पाइप काटकर सबमर्सिबल उठा ले गये थे। अपने स्तर से खोजबीन के बाद असफल होने पर पीड़ित किसान ने गुरुवार को मांडा पुलिस को घटना की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।