पैसा ना देने पर मां बहन को दी जाती है गाली
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कोतवाली लालगंज अंतर्गत चौकी बेलन बरौंधा क्षेत्र केअतरैला राजा में बने टोल प्लाजा पर जबर जश्ती पैसा वसुला जाता है वाहनों का फास्टेक्स से पैसा कट जाने के बाद भी प्रत्येक गाड़ी से 200 ₹400 लिया जाता है ना देने पर टोल कर्मी अखिलेश द्वारा मां बहन की भद्दी भद्दी गाली टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा दी जाती है गाली देकर मार के पैसा लिया जा रहा है कच्चा मॉल से लोड गाड़ी को परेशान किया जा रहा है प्याज लाद कर जा रहे पिकअप ड्राइवर से टोल प्लाजा कर्मी से किस तरह से बहस होती है और जबरदस्ती पैसा मांगा जा रहा है ना देने पर उनकी मां बहन की गाली टोल प्लाजा कर्मी द्वारा दिया जा रहा है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं इस टोल प्लाजा पर ऐसी शिकायतें हर समय देखने को मिलती है उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि ऐसे टोल प्लाजा कर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया जाए और जेल के सलाखों में डाल दिया जाए इसलिए कि सरकार की छवि को खराब करने के लिए ए टोल प्लाजा कर्मी आए दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं।