नही पड़ रही लोक निर्माण विभाग की नजर
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के मेजा में मार्ग की जानकारी देने के लिए लगाए गए लोक निर्माण विभाग द्वारा बोर्ड पर निजी संस्थानों ने कब्जा कर लिया है। मुख्य चौराहों व रास्ते पर पर लगे बोर्ड पर नियम-कानून को दरकिनार कर अस्पताल का प्रचार के पोस्टर लगवा दिए गए हैं। जिससे दिशा और स्थान बताने वाली जानकारी लोक निर्माण विभाग के बोर्ड से छिप गई है। जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है।
मेजा के पौसिया दुबे तिराहे के पास लोक निर्माण विभाग का स्थान व किलोमीटर बताने वाले बोर्ड पर करछना रामपुर के एक निजी अस्पताल के द्वारा अपने प्रचार का बोर्ड लगा दिया गया है। इसी तरह मेजारोड के पटेल चौराहे के पास लगा लोक निर्माण विभाग द्वारा बोर्ड में प्रचार के बैनर लगा दिए गए। जिससे स्थान व दिशा बताने वाली जानकारी छिप गई है। मजे की बात तो यह है कि उक्त बोर्ड पर लगे प्रचार बैनर पर विभाग की नजर नहीं पड़ रही है।