प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा जनपद फतेहपुर, जनपद हमीरपुर एवं जनपद चित्रकूट भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।
बता दें कि गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा आगामी पर्व मोहर्रम पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद फतेहपुर, जनपद हमीरपुर एवं जनपद चित्रकूट में भ्रमण/ निरीक्षण किया गया तथा आम जन-मानस से यह अपील की गई की वे आपस में समन्वय एवं शांति बनाए रखें।
वहीं फतेहपुर जिले के थाना कोतवाली कस्बा पीरनपुर क्षेत्रान्तर्गत में भ्रमण/निरीक्षण एवं जनसंवाद कर आपस में समन्वय बनाये रखने व शान्तिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई। पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बड़ा शिवाला बाकरगंज में भ्रमण/निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा जनपद फतेहपुर भ्रमण के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस फतेहपुर में गार्द की सलामी ग्रहण की गई। साथ ही गार्द का निरीक्षण कर टर्नआउट चेक किया गया।
वहीं हमीरपुर जिले में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा जनपद हमीरपुर भ्रमण के दौरान पुलिस लाईन हमीरपुर में गार्द की सलामी ग्रहण की गई। साथ ही गार्द का निरीक्षण कर टर्नआउट चेक किया गया। थाना मौदहा छोटा अलाव देवी चौराहा में भ्रमण/निरीक्षण तथा जनसंवाद कर आपस में समन्वय बनाये रखने व शान्तिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई। पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा हमीरपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। थाना मौदहा के अन्तर्गत उपरौस मैदान में भ्रमण/निरीक्षण तथा जनसंवाद कर आपस में समन्वय बनाये रखने व शान्तिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई। पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ दीक्षा शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश द्वारा जनपद हमीरपुर थाना मौदहा क्षेत्रान्तर्गत छोटा अलाव देवी चौराहा में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ दीक्षा शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वहीं चित्रकूट जिले में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा जनपद चित्रकूट भ्रमण के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस चित्रकूट में गार्द की सलामी ग्रहण की गई। साथ ही गार्द का निरीक्षण कर टर्नआउट चेक किया गया। थाना कोतवाली के लक्ष्मणपुरी बाज़ार में भ्रमण/निरीक्षण तथा जनसंवाद कर आपस में समन्वय बनाये रखने व शान्तिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई। पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। थाना कोतवाली कर्वी भरतपुरी उत्तरखाना में भ्रमण/निरीक्षण तथा जनसंवाद कर आपस में समन्वय बनाये रखने व शान्तिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। थाना कोतवाली कर्वी लक्ष्मणपूरी के क़ब्रिस्तान का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज चन्द्र प्रकाश द्वारा थाना कोतवाली कर्वी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मण पूरी पुरानी बाज़ार में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।