मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी) प्रधानों से हेकड़ी दिखाना बीडीओ ओमप्रकाश को मंहगा पड़ गया।उनका स्थानातारण कर दिया गया।विकास खंड मेजा की खंड विकास अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है।जिलाधिकारी प्रयागराज के अनुमोदन में मुख्य विकास अधिकारी कुमार गौरव ने गुरुवार को 10 दिन पूर्व आए मेजा बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण कर कौंधियारा की बीडीओ श्रीमती सरिता सिंह को मेजा बीडीओ की कमान सौंपी है। मेजा के बीडीओ ओमप्रकाश को मेजा से हटाकर कौंधियारा का बीडीओ बनाया है।बता दें कि गत दिवस प्रधानों की बैठक से नदारद रहे बीडीओ ओमप्रकाश का जमकर विरोध प्रधानों ने किया था।यहां तक कि स्थानांतरण न होने की स्थिति में धरना पर बैठने की बात की थी। इसके अलावा समूह की महिला को खाना न बनाने की वजह से नुकसान करने की धमकी भी इसी मामले में जोड़ा जा रहा है।संभवत:इसी मामले को ध्यान में रखते हुए सीडीओ द्वारा मेजा के बीडीओ ओमप्रकाश का स्थानांतरण किया गया।