मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गुरुवार को निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र मेजा के डीही खुर्द के पूर्व माध्यमिक संविलियन विद्यालय में शिक्षा चौपाल लगाकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन व खंड शिक्षा अधिकारी नवागत कैलाश सिंह की अगुवाई में नोडल एआरपी गिरीश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों एवं अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने, शैक्षणिक गृह कार्य पूर्ण कराने एवं बच्चों को लिखित कार्य के माध्यम से अभ्यास कराने पर चर्चा किया। दीक्षा ऐप डाउनलोड करने एवं पाठ्यपुस्तकों में दिये गये क्यूआर कोड को मोबाइल सेस्कैन करके बच्चों को पढ़ने के लिये प्रेरित किया। यदि बच्चा किसी अधिगम स्तर को नहीं प्राप्त कर सका है तो शिक्षकों से सम्पर्क करके उस अधिगम स्तर को प्राप्त करने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। नोडल ए आर पी गिरीश कुमार तिवारी ने शिक्षा चौपाल में उदाहरण देते हुए बुनियादी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार एरोप्लेन उड़ने के लिए रनवे की जरूरत होती है। रनवे पर दौड़ने से पर्याप्त गति मिलने पर उड़ान भर लेता है। उसी प्रकार बुनियादी शिक्षा अर्थात कक्षा 3 तक के बच्चे समझ के साथ पढ़ना लिखना आदि दक्षता में प्राप्त कर लेंगे तो आगे की उड़ान भर लेंगे। अत:बुनियादी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।और यह तभी प्राप्त किया जा सकता है जब शिक्षक और अभिभावक मिलकर लक्ष्य प्राप्ति में अपना दायित्व का निर्वहन करेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।इस मौके पर एआरपी डॉक्टर गोपाल कृष्ण यादव, पुष्पराज सिंह, कमलाकांत पांडे तथा शिक्षक सत्यम ,प्रवीण, उपमा मैडम, सत्य प्रकाश, रीता मिश्रा और पूर्व प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अभिभावक गण मौजूद रहे।