मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सोमवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश से ग्यारह हजार बोल्टेज के खंभे में लगे प्याली व कलैंप पिघल जाने से खतरा बढ़ गया है।मामला मेजा थाना क्षेत्र के जरार गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद लगभग एक बजे तेज़ हवा के साथ हुई बारिश के कारण ग्यारह हजार बोल्टेज के पोल के पास लगे प्याली व क्लैंप शार्ट सर्किट से पिघल गए।जिससे ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया।इस मामले में समाजसेवी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित जेई को फोन से सूचना दी।उन्होंने आश्वासन दिया,लेकिन कोई बिजली कर्मी ठीक करने नही आया।उसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के चीफ से बात की तो उन्होंने लाइन पर रहते हुए विभाग के एक अधिकारी से तत्काल मौके पर जाकर उसे ठीक करने की बात कही।फिर भी कोई नही आया।समाजसेवी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के बदौलत यह खतरा ग्रामीणों के लिए भारी पड़ सकता है।फिलहाल उन्होंने कहा कि किसी भी अनहोनी की आशंका को नकारा भाई जा सकता है।