जोधपुर, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली/महिपाल प्रजापति)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जोधपुर प्रान्त की ओर से 16 अगस्त को निकलने वाली अमरनाथ , बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के पोस्टर का विमोचन भारत माता मन्दिर विहिप कार्यालय में राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम , बजरंग दल राजस्थान संयोजक किशन प्रजापत , प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार , प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार द्वारा किया गया ।
यात्रा प्रमुख विक्रम परिहार ने बताया कि हर बजरंग दल देशभर से युवाओ को लेकर बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा निकालता है जो उस विषम परिस्थितियों में रहने वाले लोगो को सबल प्रदान करती है । इस बार बूढा अमरनाथ के साथ बर्फानी अमरनाथ , गुलमर्ग सोनमर्ग सहित वैष्णो देवी मंदिर व आसपास का बड़े मन्दिर भी यात्रा का हिस्सा होंगे ।
बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक ने बताया कि 7 दिवसीय यात्रा में प्रान्त भर से युवाओ की टोली और माताएं बहने अलग:अलग ट्रेनों में जम्मू में एकत्रित होगी वही से साथ यात्रा शुरू होगी । यात्री सभी मेडिकल प्रमाण पत्र सहित महत्वपूर्ण कागजात के साथ रजिस्ट्रेशन करवा कर ही साथ चलेंगे।