Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: रेस्टोरेंट में आधी रात बवाल के बाद चले लात-घूंसे, दबंगों ने कर्मचारियों को पीटा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। रेलवे जंक्शन स्टेशन के निकट स्थित रेस्टोरेंट में गुरुवार आधी रात मटन खाने पहुंचे युवकों की रेस्टोरेंट् स्टाफ के साथ झड़प के बाद जमकर मारपीट हो गई। पहले युवकों ने कर्मचारियों को पीटा और फिर कर्मचारियों ने एकत्र होकर लोगों पर हमला बोल दिया। तीन युवकों को पकड़कर पीटा गया जबकि उनके दो साथी भाग गए। मारपीट कर रहे पांच लोगों को शाहगंज थाने की पुलिस अपने साथ ले गई। गुरुवार रात करीब बजे 12 बजे का वाकया है। शेरे-पंजाब रेस्टोरेंट में पांच युवक पहुंचे और खाने में मटन-रोटी का ऑर्डर दिया।

SV News

वेटर ने लाकर खाना रखा तो मटन के पीस कम होने की बात पर ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच कहासुनी होने लगी। युवकों का कहना था कि मटन के पीस कम दिए गए हैं जबकि वेटर ने कहा कि हाफ प्लेट में इतने ही पीस मिलते हैं। बात बढ़ती गई और फिर रेस्टोरेंट ही कर्मचारियों और खाना खाने आए ग्राहकों के बीच मारपीट होने लगी। कर्मचारी भारी पड़ने लगे तो खाना खाने आए दो युवक भाग गए जबकि 3 लोगों को कर्मचारियों ने जमकर पीट दिया। बवाल ज्यादा होने पर पहुंची शाहगंज थाने की पुलिस ने मारपीट कर रहे 5 लोगों को पकड़ लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी मारपीट का घटनाक्रम दिखा है। पुलिस फुटेज से जांच कर रही है कि इस मारपीट के लिए जिम्मेदार कौन है।

SV News


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. उप संपादक जी अपने पोर्टल के समाचार को कभी आपने स्वयं पढ़कर देखा है, या सिर्फ कॉपी पेस्ट चल रहा है। एक बार अवश्य पढ़े और समझ में आए तो जरूर बताएं।

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad