युवती पर भी दर्ज है एफआईआर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। धर्म बदलकर शादी व फिर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में युवती ने पति समेत अन्य लोगों पर कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप यह भी है कि उसके न रहने पर घर का ताला तोड़कर 35 हजार नकद, 70 हजार के जेवर व अन्य सामान लूट लिया गया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। मूल रूप से बलिया की रहने वाली युवती कैंट में किराये पर रहती है। उसका आरोप है कि मो. आलम निवासी म्योराबाद ने धर्म छिपाकर उससे शादी की। इसके बाद उसके भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जिस पर उसने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बाद में मुकदमे से बचने के लिए बहलाफुसला कर कौशाम्बी के कोखराज ले जाकर उसे गोली मार दी गई। हालांकि वह बच गई। इस मामले में महिला के पति का भाई नूर आलम जेल में है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने साथियों संग मिलकर उसके घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर समेत अन्य सामान लूट लिया। इसमें एक आईफोन भी शामिल है। कैंट इंस्पेक्टर रुकुमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
इस मामले में एक खास बात यह भी है कि भुक्तभोगी युवती का पति आलम भी पूर्व में उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा चुका है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा कैंट थाने में ही लिखा गया था। इसमें आरोप है कि फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर युवती ने उससे जबरन शादी की। इसके बाद लाखों रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर फर्जी शिकायत कर केस दर्ज करा दिया। पति का आरोप है कि इससे पहले भी युवती सिविल लाइंस में दीपक पाल नाम के युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा चुकी है।