प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा क्षेत्र फूलपुर का प्रभारी बनाया गया है। आगामी 4 जुलाई को मनोज पाण्डेय प्रयागराज आ रहे हैं। ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार लोकसभा प्रभारी मनोज पाण्डेय सुबह 11 बजे से सोरांव क्षेत्र के सघनगंज में जिलाध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों, जोनल, सेक्टर एवं बूथ स्तर पर संगठन की बैठक करेंगे। तत्पश्चात सायं 4 बजे से ज़िला कार्यालय जार्ज टाउन में शहर की विधानसभा उत्तरी एवं पश्चिमी के पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी पदाधिकारियों से उपस्थित रहने की अपील की है।