प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के शिवकुटी की महिला को लखनऊ ले जाकर बंधक बनाने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि डरा-धमकाकर लखनऊ में ही उसे अलग-अलग जगहों पर रखकर पांच दिन तक दरिंदगी की जाती रही। आरोप यह भी है कि पड़ोसी महिला ही उसे धोखे से आराेपी के पास ले गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती शिवकुटी की ही रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में कौशल्या नाम की महिला रहती है। चार जुलाई की रात आठ बजे वह उसे साजिश के तहत तेलियरगंज लेकर आई। वहां उसका रिश्तेदार राजू पहले से मौजूद था जो उसे धोखे से डरा धमकाकर लखनऊ लेकर चला गया। वहां पहुंचने पर उसे एक कमरे में बंद कर दिया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया।
होश में आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया तो शोर मचाने लगी। इस पर गालीगलौज करते हुए आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अगले पांच दिनों तक वह उसे लेकर जगह बदलता रहा और डरा-धमकाकर कई बार गलत काम किया।
नौ जुलाई को किसी तरह मौका मिलने पर वह वहां से भाग निकली और फिर अपने घर पहुंची। जहां घरवाले उसकी खोजबीन में जुटे थे। उसने आपबीती सुनाई तो घरवालों के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की। एसीपी शिवकुटी राजेश कुमार यादव ने बताया कि केस दर्ज है। जांच पड़ताल की जा रही है।