डेढ़ महीने में तैयार हुई थी सड़क
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल की दक्षिणी लेन की सड़क पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बता दें कि शनिवार सुबह ही पुल की इस लेन पर हादसे में स्कूटी सवार दो छात्रों ने अपनी जान गंवा दी।
शास्त्री पुल की डाउन लेन की 2100 मीटर की इस सड़क को तकरीबन आठ माह पहले अक्तूबर 2022 में करोड़ों की लागत से बनाया गया था। हालत यह है कि करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाई। पिछले दो दिनों की बारिश में डाउन लेन की सड़क पर एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क बनाने से पहले उसकी छिलाई के लिए मिलिंग मशीन के बजाय जेसीबी लगाई गई थी। जगह-जगह पैचिंग को हैमर मशीन से निकालकर भरा गया था। सड़क की छिलाई के बाद प्योर मशीन, वाइब्रेट और कंपप्रेशर मशीन लगाकर डामर बिछाया गया था। अफसरों ने सड़क को एस्ट्रोे टर्फ के मानक के मुताबिक बनाने का दावा किया था। इसके बावजूद पहली बारिश के बाद ही सड़क जवाब दे गई।