Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भारत के आन, बान और शान का प्रतीक है तिरंगा - प्रेम शंकर सिंह

 

Svnews

मेजा प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

अंगीकरण दिवस राष्ट्र के गौरव का महत्व पूर्ण दिन है। देश की आन बान और शान हमारा तिरंगा झंडा है । झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा । उक्त उदगार वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मेजा क्षेत्र के छतवां गाँव निवासी प्रेम शंकर सिंह बीते शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।उन्होने कहा देशवासी  जब राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सामने खड़े होते हैं तो उन्हें काफी गर्व होता है कि हम भारत जैसे देश के रहने वाले हैं। 22 जुलाई सन 1947 को भारत ने राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकरण किया था। तब से यह दिन राष्ट्र के गौरव का महत्व पूर्ण दिन माना जाता है। देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग बलिदान,शांति और एकता का प्रतिक है। जो हर भारत वासी को गौरवान्वित करता है ।भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह ने आगे कहा कि जब तिरंगे को सलामी दी जाती हैं तो हर भारत वासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है ।देश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हमारे बीर जवान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की सुरक्षा एवं आन बान शान के लिए रात दिन सीमा पर देश के दुश्मनों पर पैनी नजर रखे हुए हैं । ऐसे बीर जवानो के लिए हमारा शत शत नमन है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में जब हमारे देश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर मैदान पर उतरते हैं और राष्ट्रगान का उच्चारण स्वर से स्वर मिला कर गाते हैं तो काफी गर्व महसूस होता है और बरबस उनके स्वर में स्वर मिला कर हर देशवासी के जुबान से झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा निकल पड़ता है। श्री सिंह ने आजादी  के समय अपनी प्राणों की आहुति देने वाले बीर सपूतों की यादों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब पूरा राष्ट्र अपनी पहचान के लिए हर कुर्बानी देने के लिए आगे खड़ा रहता था ।उनके जज्बे के साथ पूरा देश कदम से कदम मिलाकर साथ देने के लिए तैयार रहता था। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलाम करते हुए कहा कि तिंरगा झंडा प्रत्येक भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक है । श्री सिंह ने आगामी आने वाले स्वत्रंता दिवस के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों क्षेत्रवासियों से घर - घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगा कर आजादी के इस पावन पर्व को भव्य उत्सव की भांति मनाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad