Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लखनऊ की टीम बनकर जांच के नाम पर ढाबा से वसूली कर रहे प्रयागराज के दो पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार

SV News

भदोही (राजेश सिंह)। भदोही जिले के छतमी के पास एक ढाबे से रविवार को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तीनों अपने आपको लखनऊ की टीम बताकर ढाबे में जांच के नाम पर संचालक से वसूली कर रहे थे। इस बीच हुए झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तीन युवकों में दो हंडिया थाने में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही हैं। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है। 
ढाबा संचालक राकेश बाजपेयी के अनुसार शनिवार को एक वाहन से चार की संख्या में युवक उनके ढाबे पर पहुंचे और पूरे ढाबे का वीडियो बनाते हुए बताया कि वे लोग लखनऊ से जांच करने आए हैं। जांच करने वाले युवकों ने उनके ढाबे में अवैध में काम होने का आरोप लगाते हुए मानकों की अनदेखी की बात कही। जिससे वे सहम गए।
बताया कि युवकों ने उन्हें धमका कर एक लाख रुपये मांगे। घबराए ढाबा संचालक ने उन्हें 55 हजार रुपये देकर लौटा दिया और कहा कि बाकी पैसे वे दूसरे दिन देंगे। जिसके बाद वे युवक वहां से चले गए। रविवार को एक बार फिर से वहीं युवक उनके ढाबे पर पहुंचे और बाकी 45 हजार रुपये की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ढाबे में डांस बार का संचालन किया जाता है। पैसे न देने पर धमकी देने लगे।
इस बीच ढाबा संचालक और युवकों के बीच बहस हो गई। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना गोपीगंज पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाबा संचालक सहित तीन युवकों को पकड़कर थाने लाई। वहीं एक युवक मौका देखकर फरार हो गया। कोतवाली में पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम आलोक सिंह निवासी सारनाथ वाराणसी, रामप्रकाश यादव निवासी नगरा बलिया व राहुल श्रीवास्तव निवासी जमनियां गाजीपुर बताया। वहीं फरार युवक की पहचान गौरव निवासी अज्ञात के रूप में हुई।
आलोक और रामप्रकाश हंडिया थाने में तैनात पुलिसकर्मी हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद राकेश बाजपेयी की तहरीर पर सभी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हाइवे पर छतमी के पास एक ढाबे पहुंचे युवकों ने अपने आपको लखनऊ की टीम बताकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और ढाबा संचालक अवैध वसूली करने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं फरार युवक की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad