Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार: बिना किसी सूचना के ही कोटे का चयन, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना विकासखंड के अंतर्गत नरैना नेवादा ग्राम सभा में बिना किसी सूचना दिए ही कोटा का चयन कराया गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया। करछना विकासखण्ड के नरैना नेवादा ग्राम सभा के निवासी राजीव कुमार गौतम पुत्र लालता प्रसाद के द्वारा आरोप लगाया गया कि ग्रामसभा नरैना में 27 जुलाई को बिना किसी सूचना के ही योजनाबद्ध तरीके से सरकारी सस्ता गल्ला दुकान (कोटा) का चुनाव कराया गया।


जो पूर्णता अनियमित है और साथ ही यह भी बताया कि ग्राम प्रधान एवं सचिव की पूर्ण मिलीभगत से ही किसी भी ग्राम पंचायत सदस्यों को नहीं नोटिस और एजेंडा अभी तक नहीं दिया। ना ही किसी भी प्रकार की कोई सूचना भी दी गई। ना ही ग्राम सभा में डुग्गी/मुनादी कराई गई। जो कि मनमाने तरीके से बाहरी अराजक तत्वों के सहारे चुनाव कराया गया।


जबकि शिक्षामित्र नागेंद्र बहादुर सिंह व पत्नी नीलम आ०बा० कार्यकत्री की सगी बहू को चुनाव लड़ाया गया और दूसरा प्रत्याशी मधु शर्मा को बनाया गया। जो कि ग्राम पंचायत नरैना नेवादा की वर्तमान निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य भी है, वहीं इनको जानबूझकर प्रत्याशी बनाया गया और कोरम भी पूर्ण नहीं है। जबकि वोटर लिस्ट में लगभग दो हजार मतदाता हैं। 150 लोग मौके पर उपस्थित थे। शेष बाहरी लोग करीब 100 की संख्या में उपस्थित थे, और ग्राम सभा के लोगों का फर्जी आधार नंबर कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज किया गया। 


जबकि लोग मौजूद नहीं थे, चुनाव अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के समक्ष चुनाव होना था। किंतु मौके पर उपस्थित नहीं हुए। तब दूरभाष पर वार्ता के क्रम में बताया गया कि मुझे इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है, उक्त के संबंध में तत्काल प्रभाव से जांच कराकर पूरा कोटा चयन हेतु खुली बैठक कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है। वहीं ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुनः कोटे का चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad