प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी आगामी 9अगस्त को “अगस्त क्रांति “के अवसर पर जिले की गंगापार, यमुनापार एवं महानगर इकाई की सभी सेक्टरों मे “जन पंचायत “आयोजित करेगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर कहा है कि इस दिन बूथ स्तर के पदाधिकारियों से लेकर जोन, सेक्टर, ब्लाक, विधानसभा ज़िला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के प्रमुख नेतागण जन पंचायत मे भाग लेंगे। पत्र मे सभी पदाधिकारियों, नेताओं से अपील की गई है कि “जन पंचायत “मे सपा सरकार मे मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव द्वारा हर क्षेत्र मे किये गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी एकत्रित किया जाय और कराये गए विकास कार्यों को जनता के बीच भी अवगत कराया जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं की जानकारी जुटाकर जिलाध्यक्ष/ज़िला महासचिव एवं महानगर अध्यक्ष /महानगर महासचिव को भेजा जायेगा। जिले भर से एकत्रित समस्याओं की जानकारी पर आगामी 30 अगस्त को ज़िला एवं महानगर कार्यकारिणी की विशेष बैठक मे चर्चा-परिचर्चा के उपरांत ज़िला प्रशासन को ज्ञापन देकर निस्तारण की मांग की जाएगी। यह जानकारी सपा के ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने दी है।