मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल)।रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 104वें संस्करण के अवसर पर समाजसेर्वी इंजीनियर नित्यानन्द उपाध्याय द्वारा मानस वाटिका में विशेष प्रसारण का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया उपस्थित रहेंगी। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी सिद्धांत तिवारी ने देते हुए बताया कि उक्त आयोजन नव नियुक्त मेजा विधानसभा संयोजक ईंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि समय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के अमृतमयी बातों को सुनें।