मिर्जापुर (राजेश सिंह)। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से डग्गामार वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान छह बसों समेत 18 वाहन सीज किए गए।
एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान मंडी समिति पुलिस चौकी में सात, लालगंज थाने में चार, ड्रमंडगंज में तीन, कजरहट पुलिस चौकी में चार वाहन सीज कर खड़े कराए गए। उन्होंने बताया कि सभी बसें बिना परमिट के संचालित हो रही थीं।