मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल के प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि देश भर में 9 तारीख से लेकर 30 अगस्त में मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को ध्यान में रखकर योगेश शुक्ल कि पंचप्रण के लिए प्रस्तावित युवा संवाद यात्रा अब एक सितंबर 2023 से प्रारंभ होगी। योगेश शुक्ल ने आवाहन किया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर घर तिरंगा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं।
आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाया जा रहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आने वाली पीढ़ीयो को प्रेरित करता रहेगा।उन्होंने आजादी के संध्या पर 1 सितंबर से प्रस्तावित युवा संवाद यात्रा आयोजन समिति के लोग संगम के अरेल घाट पर विकसित भारत के सपनों के लिए दिया जलाएंगे और पंच प्रण का संकल्प लेंगे।