Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विद्युत उत्पादन में मेजा ऊर्जा निगम की दोनों इकाईयां अग्रसर: सुनील कुमार

sv news


मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। मेजा ऊर्जा निगम की दोनों इकाइयां अपनी पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन करने  में अग्रसरर हैं, और प्रयास किया जा रहा है कि मेजा ऊर्जा निगम उत्पादन के मामले में शीर्ष पर रहे। उक्त जानकारी देते हुए मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने २१ अगस्त को बताया कि (660 m 2) मेगावाट क्षमता की दोनों इकाईया सुचारू रूप से विद्युत उत्पादन कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। विद्युत उत्पादन की निरंतरता बनी रहे इसके लिए  मेजा ऊर्जा के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम पूरे मनोयोग से जुटी हुई है। उन्होंने परियोजना प्रभावित गांवों के समुचित विकास के बारे में बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद मेजा ऊर्जा निगम उनकी आवश्यकताओं की प्राथमिकता सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित कराने में जुटा है। चट्टानी इलाका होने के कारण इन गांवो में जल स्तर काफी नीचे है जिससे पेयजल की समस्या काफी गंभीर है। पेय जल की समस्या के अलावा इन गांवों में आवश्यकतानुसार सड़के नहीं है।

sv news


मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पेयजल समस्या को दूर करने के लिए मेजा ऊर्जा निगम द्वारा जहां भारी संख्या में हैंडपम्पों की स्थापना कराई गई है वही सौर ऊर्जा संचालित लघु पेयजल योजना की स्थापना भी कराईजा रही है। ऐसी ही लघु पेय जल योजना की एक इकाई हाल में ही यहां के सलैया खुर्द गांव में संचालित की गई है। सलैया खुर्द गांव में ही मेज ऊर्जा द्वारा एक सड़क का भी निर्माण कराया गया है। परियोजना प्रभावित गांवों में सोलर लाइटो की भी स्थापना कराई जा रही है। समय समय पर परियोजना प्रभावित गांवों के लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है और आवश्यतानुसार दवाओं का वितरण भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु मेजा ऊर्जा निगम कृत संकल्प है। उनका पूरा प्रयास होगा कि परियोजना प्रभावित गांवों की तस्वीर बदले और वहां के ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके।

एन टी पी सी की शीर्ष इकाईयों सिंगरौली, दादरी, लारा, सीपत एवं रामगुडम सहित हैदराबाद हेडक्वार्टर में कुशल प्रबंधन कर चुके मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार से प्रभावित गांवों के लोगों को भारी अपेक्षाएं है। यह तो आने चला समय ही बता पायेगा कि वे ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उत्तर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad