मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज के सहयोग से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हेतु एक एलईडी टेलीविजन भेंट की गई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मेजा की वार्डन सीतांजली गुप्ता ने बताया कि संस्था के समस्त स्टाफ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवम लेखाधिकारी तथा अध्यक्ष को नेक काम के लिए धन्यवाद किया है।गौरतलब है कि गत 16 अगस्त को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने मेजा की पहाड़ी नवोदय विद्यालय के पीछे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था।जिसमें उन्होंने आवासीय बालिकाओं के लिए एक टीवी की जरूरत महसूस की थी।उन्होंने मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ देवेंद्र श्रीवास्तव के माध्यम से विद्यालय को एक सेट टीवी भेंट किया। टीवी पाकर विद्यालय की बालिकाओं में खुशी का माहौल रहा।