मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में मऊआइमा थाना पडाव चौराहे हाईवे प्रयागराज, प्रतापगढ़ मार्ग पर वाहनों की चेकिंग अभियान लगाया गया। जिसमें अनेकों वाहनों को सीज एंव चालान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना पडाव फोरलेन पर एसीपी मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर संजय मौर्या, राम बालक, दिनेश यादव, अरविन्द कुमार तथा मय दल बल के साथ दो दर्जन वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें जिन वाहनों के कागजात नहीं थे। चालान एंव सीज किया गया। भागे बस चालक को मय बस सहित सोरांव में पकड लिया गया।पुलिस की चेकिंग अभियान को देख कर अनेकों वाहन चालक दूर से भाग निकले।