मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। बुधवार की शाम को जहां दुनियाभर की निगाहें टीवी स्क्रीन पर लगी हुई थी तो वहीं क्षेत्र के दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कालेज में गोसौरा कलां, मेजा में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर चंद्रयान 3 के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग का सजीव प्रसारण किया गया।
स्कूल की प्रबंधक श्रीमती स्वतंत्रत मिश्रा ने बताया कि स्कूल के सभी छात्रों के साथ ही स्टाफ और अभिभावकों ने सीधे प्रसारण का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी स्ट्रा क्लास का आयोजन किया जाता है।