Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मार्ग बन जाने से विकास को गति मिलती है: सांसद पीपी चौधरी

 

sv news

झूठा से हरिपुर सड़क मार्ग का सांसद और विधायक ने किया भूमि पूजन

सोजत सिटी, पाली(महेश सोनी)। ग्राम झूठा से वाया कपूरडी, हरिपुर-रायपुर मुख्य सड़क तक बनने वाली डामरीकरण सड़क का भूमि पूजन पाली सांसद पीपी चौधरी एवं सोजत विधायक शोभा चौहान के द्वारा किया गया। एक करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली 6 किमी की यह सड़क विधायक चौहान एवं सांसद चौधरी की अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से स्वीकृत की गई है।

उल्लेखनीय है कि झूठा हरिपुर क्षेत्र वासियों द्वारा इस सड़क के निर्माण करवाए जाने की काफी समय से मांग की जा रही थी मगरा क्षेत्र एवं हरिपुर से एनएच 162 द्वारा सोजत पाली की ओर जाने वाले ग्रामीण जनों को अब रायपुर से चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि ग्रामीण जनों के साथ किसान वर्ग एवं बेरों पर रहने वालों के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण साबित होगी, ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के लिए डामरीकरण सड़क मार्ग बन जाने से विकास को गति मिलती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणांचल में कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों का निर्माण करवाया गया है, जिसका फायदा आमजन को मिलने लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार समाज के हर वर्ग की आकांक्षा, ऊर्जा और उत्साह को अवसरों से जोड़ रहा है, पिछले 9 वर्षों में सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के विजन के साथ ऐसी नीतियां तैयार की गई और निर्णय लिए गए जिनसे रोजगार, स्वरोजगार, कारोबार और उद्यमिता के लिए बड़े पैमाने पर मौके बने हैं।

विधायक शोभा चौहान ने कहा कि आमजन की मांग के अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाने का प्रयास रहा है, इस सड़क मार्ग के निर्माण करवाए जाने की मांग काफी समय से आ रही थी जो अब पूरी होने जा रही है ! प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और आपसी कलह में उलझ कर सिर्फ कुर्सी बचाने का कार्य किया है। प्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम पर आमजन को छला गया है, लेकिन राजस्थान की जनता ने सारा खेल समझ लिया है‌। एक स्थिर-निर्णायक, सही नियत से चलने वाली सरकार ही विकास को अभूतपूर्व गति देती है, इसके लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है और राजस्थान की जनता इसके लिए संकल्पित भी हैं।

इस अवसर पर संत रामप्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गणपतराज बोहरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, रायपुर मंडल अध्यक्ष बंसीलाल भाटी, उपाध्यक्ष गुलाब सांखला, अटपटा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र किसान, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री श्रवण सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad