मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र में चोरी छिनैती टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे है अक्सर क्षेत्र में बेखौफ चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा जिसे लेकर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि बीती रात अज्ञात चोरों ने मेजा थाना क्षेत्र के कोटहा गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता बीआरसी कार्यालय के सामने प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर अपने घर में ही बैंक ऑफ बड़ौदा की टैनी शाखा संचालक का संचालन करते हैं।
बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के ऊपर लगी जाली से आंगन के रास्ते घर दाखिल होते हुए चोरों ने अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद तथा दो लाग के आभूषण पार कर दिया तथा टैनी शाखा में ग्राहकों को वितरण के लिए रखे गए छाछठ हजार रूपए कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब भुक्तभोगी को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
भुक्तभोगी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है देखा जाए तो लगभग एक पखवाड़े पूर्व बीआरसी में बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। अभी उस मामले का खुलासा हुआ भी नहीं था कि चोरों ने फिर एक बार खुली चुनौती देते हुए बीआरसी के ठीक सामने एक बार घटना को अंजाम दे दिया जिसे लेकर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।