शासन के निर्देश पर पहुंची जांच, पूर्व प्रधान का कैंसर से हो चुका है निधन
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र के उरुवा विकासखंड के अमिलिया गांव में पूर्व प्रधान द्वारा आहरित 40 लाख रुपए के कार्यों की जांच करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मेजा व डीपीआरओ पंहुचे और जांच पड़ताल किए।
बता दें कि अमिलिया की पूर्व प्रधान रेखा तिवारी का कैंसर से निधन हो गया है पूर्व में कार्यकाल के दौरान पूर्व प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी राजकपूर गौतम के द्वारा 40 लाख रुपए निकाल लिए गए थे जिसके द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर जांच की जा रही है। जिसके बाद कैंसर से तत्कालीन प्रधान रेखा तिवारी का कैंसर से निधन हो गया। उसके बाद मंगलवार 22 अगस्त को डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मेजा अमित कुमार गुप्ता व डीपीआरओ बीएल श्रीवास्तव जांच पड़ताल करने पहुंचे। जांच पड़ताल को लेकर उपजिलाधिकारी मेजा अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है और जांच अभी पूरी नहीं हुई है। पूर्व प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा 40 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। शासन के निर्देश पर उक्त विकास कार्यों की जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंपनी है। इस दौरान डीपीआरओ बी एल श्रीवास्तव, एडीपीआरओ सीवी सिंह, एडीओ पंचायत सुदामा राम गावड़े, ग्राम विकास अधिकारी संजय शर्मा, अमितेश मिश्रा खण्ड प्रेरक, पूर्व प्रधान कैलासी देवी के पति कैलाश नाथ तिवारी, सुशील कुमार मौजूद रहे।