मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
श्रीरामलीला कमेटी मेजा खास की एक आवश्यक बैठक संरक्षक लालजी मिश्र की अध्यक्षता में हुई,जिसमें हर साल होने वाले बाबा बोलन नाथ धाम मेला के विषय में चर्चा हुई।इस वर्ष बोलन मेला आगामी 24 व 25 सितंबर को सकुशल संपन्न कराने पर भी विचार विमर्श किया गया।बैठक में कमेटी का विस्तार करते हुए दशकंधर का अभिनय करने वाले मुख्य कलाकार सुधीर गुप्ता को सर्व सम्मति से सह निर्देशक बनाया गया।बैठक में अध्यक्ष अमित कुमार यादव, जगीलाल गुप्ता,चंद्रप्रकाश,मनीष श्रीवास्तव,राहुल मिश्र,सुनील शर्मा,नरेंद्र सिंह,संजीव,संदीप,अंकित गुप्ता, एस बी सिंह,नेहरूलाल सिंह और तौलन प्रसाद आदि मौजूद रहे।