मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बोल बम का नारा लगाते कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। गाँव के तमाम लोग बाबा की जयकार करते नाचते गाते कांवरियों को गाँव के बाहर तक विदा किया।
मांडा क्षेत्र के धराँव गजपति गाँव से कांवरियों का जत्था मंगलवार सुबह बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरियों के जत्थे में रामसुन्दर बिन्द, गिरीश मिश्रा, प्रियांशु, रामसनेही, गोलू , रामसरन, रामसहाय, रामदास, अभय राज , विजय कुमार, रामेश्वर, हीरालाल, अमर बहादुर, दशरथ , रंगलाल , अमरेश, रवि शंकर, दया शंकर आदि तमाम लोग शामिल रहे।