मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से थोड़ी दूर खेत के मकान में खराब बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आये पूर्व प्रधान की मौत के बाद कोहराम छा उठा।
मांडा क्षेत्र के मसौली ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान भगवान दास सिंह (50) उर्फ बब्बन मंगलवार सुबह अपने घर से पांच सौ मीटर दूर खेत के मकान का बिजली का खराब तार जोड़ रहे थे। उसी समय करंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गये। परिजन तुरंत एसआरयन प्रयागराज ले गये, लेकिन वहाँ पहुंचते ही मौत हो गयी। मौत के बाद मंगलवार सायं जब पोस्टमार्टम के उपरांत शव गाँव पहुंचा, तो कोहराम मच गया। पूर्व प्रधान का एक बेटा परिषदीय विद्यालय में अध्यापक तथा दूसरा अभी शिक्षा प्राप्त कर रहा है। घटना के बाद परिवार व मोहल्ले में कोहराम छा उठा। पूर्व प्रधान काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे।