मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।लोटाढ गुरुदत्त पुरा का निवासी अरुण कुमार सोनी का पुत्र अंकुश सोनी सोमवार को बनारस गंगा घाट गया था, जहां स्नान के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गुरुदत्त पूरा निवासी अंकुश सोनी (17) पुत्र अरुण सोनी सोमवार को अपने मित्र के साथ वाराणसी में दर्शन पूजन के लिए गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान करते वक्त डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। साथ में स्नान कर रहे दोस्तों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज भोला मिश्रा मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा लड़का था, घर पर रह कर पढ़ाई करता था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।