मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्रयागराज के मेजा से गांव में घूम रहे आवारा पशु से किसान परेशान थे। जिसे देखते हुए ग्राम प्रधान पति पुष्पराज सिंह ने एक अभियान के तहत ग्राम पंचायत शाहपुर कला एवं ग्राम पंचायत सलैया खुर्द व ग्राम पंचायत सलैया कला में एक गोपालों की टीम गठित कर तीनों ग्राम पंचायत में घूम रहे आवारा पशुओं को मई कला गोवंश आश्रय स्थल के अंदर रखा गया। घूम रहे आवारा पशुओं का चारा भूसा का इंतजाम प्रधान मई कला के द्वारा किया गया। इन पशुओं को बाड़ा में रखने से तीनों ग्राम पंचायत के किसानों में खुशी है। ग्राम प्रधान पति के द्वारा इन आवारा पशुओं को बाड़ा में रहने के लिए खंड विकास अधिकारी मेजा सरिता सिंह से एक और चारही सेड बनवाने का आग्रह किया। जिसमें खंड विकास अधिकारी के द्वारा सहमति जताई गई। मौके पर ग्राम प्रधान अजीत कुमार निषाद शाहपुर कला, ग्राम प्रधान सलैया खुर्द सुरेश यादव, ग्राम प्रधान सलैया कला देवी शंकर यादव, कमला शंकर गो पालक, मंगरु गो पालक व तीनों ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।