प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर राजरूपपुर प्रयागराज की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम पुलिस लाइन में मनाया गया। जिसमें बहनों द्वारा हस्तनिर्मित रक्षासूत्र बांधा गया तथा पवन पाण्डेय (ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर) के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह योजना प्रधानाचार्य वागीश मिश्र के मार्ग दर्शन में व आचार्य दीदी के संरक्षण में संपन्न हुआ। प्रयागराज पुलिस लाइन में सम्मानपूर्वक यह कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें उपस्थित कमिश्नर, एसपी, डीआईजी तथा अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी को रक्षासूत्र एवं तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाया गया और उनकी सेवा और सजगता के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया। छात्राओं को आर एम एवं एसपी सिटी ने चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया और भारत माता का गुणगान उदघोष के साथ किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की सूचना प्रचार प्रमुख अनुराग आचार्य एवं सहायक गीतांजलि, सोनिया द्वारा प्रेषित की गई।