मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा खास में गत दिवस नकदी समेत लाखों की चोरी के मामले में मेजा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मेजा खास निवासी
दयाशंकर प्रजापति पुत्र सीता राम प्रजापति गत 21 अगस्त शाम को अपने परिवार के साथ घर पर ही था। शाम का भोजन कर अपने परिवार के साथ सो गया था। रात लगभग 2.30 बजे उसकी नींद खुली तो गर्मी से निजात पाने हेतु अपने छत पर टहलने गया तो देखा कि उसके मकान का पीछे का दरवाजा खुला है। उसने नीचे आकर देखा तो दंग रह गया। क्योंकि घर में चोरी हो चुकी थी।पीड़ित दयाशंकर के घर से लगभग तीन लाख का आभुषण जैसे की सोने की सकरी -1, अंगूठी-2, माथर्वेदी-1, झुमका-1, नथुनी-3, पुल्ली -3, करधन-2, पेटी-1 एवं लच्छा 15 और 7000 रु0 नगद चोरी हुआ है। पीड़ित ने तत्काल 112 नं0 पर डायल कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर 112 नम्बर पुलिस पहुंची, पूर्ण ब्यौरा लिया। बताते हैं कि पीड़ित दयाशंकर बहुत ही गरीब व्यक्ति है। उसके तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई।