Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: आरएसएस कार्यकर्ता पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ बमबाजी, बाल-बाल बचे

SV News

पूर्व में भी आरएसएस कार्यकर्ता दिनेश मौर्या को मारी गई थी गोली, भाई और भतीजे की भी हत्या की मिली है धमकी

SV News
जांच पड़ताल करते एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह 

प्रयागराज (राजेश सिंह)।
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह मऊआइमा प्रयागराज दिनेश कुमार मौर्य के ऊपर मंगलवार सुबह सवा पांच बजे के लगभग अज्ञात हमलावरों ने किया बम से हमला एक के बाद एक मारे तीन बम किसी तरह भागकर दिनेश मौर्य ने बचाई अपनी जान बचाई। 
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मऊआइमा थाना क्षेत्र के मरखामऊ गांव निवासी आरएसएस मऊआइमा खंड कार्यवाह दिनेश मौर्या पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ की गई बमबाजी। दिनेश मौर्या बदमाशों के बम बाजी से बाल बाल बसते हुए भागकर जान बचाई। वहीं आरएसएस कार्यकर्ता पर हुआ प्राणघातक हमले की खबर जब पुलिस अफसरों को मिली तो मौके पर मऊआइमा प्रभारी समेत एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटना मामले की पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके पूर्व भी बदमाशों द्वारा 2021 जनवरी में आरएसएस कार्यकर्ता दिनेश मौर्या को गोली मारकर घायल किया गया है। इतना ही नहीं घटना के बाद भी आरोपियों द्वारा पूर्व में आरएसएस कार्यकर्ता के भाई पत्रकार राकेश मौर्या एवं भतीजे अमन मौर्या को हत्या की धमकी भी दी जा चुकी है। उक्त मामले में मऊआइमा थाने में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी कर चुकी है। बावजूद आरएसएस कार्यकर्ता दिनेश मौर्या के साथ परिजनों हत्या करने की कोशिश निरंतर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad