प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फाफामऊ में ई-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फाफामऊ के चमरूपुर गांव निवासी पृथ्वीपाल (42) सोमवार की देर रात अपने ई-रिक्शा से घर जा रहा था कि जैसे ही वह क्षेत्र के सराय ख्वाजा राइस मील के समीप पहुंचा ही था कि सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसका ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। जिसके नीचे दबने से पृथ्वीपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पहुंचे परिजनों ने तत्काल उसे फाफामऊ के एक अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ई-रिक्शा चालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।