सोजत सिटी, पाली (महेश सोनी)। सोजत सिटी के क्लस्टर नंबर 1 के राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह में उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ जिला रसद अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, तहसीलदार दीपक सांखला, सीबीईओ नाहर सिंह राठौड़, फिट इंडिया ब्रांड एंबेसडर वरिष्ठ सीए गजेंद्र कुमार जैन नगर पालिका चेयरमैन मंजू निकुम, अधिशासी अधिकारी भंवरलाल पटेल, वरिष्ठ खेल अधिकारी सत्तू सिंह भाटी पार्षद संतोष पिल्लई राकेश पवार धीरज नागोरा गणपत बोराणा , कुसुम लोढा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे मंच संचालन वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक जगदीश चंद गहलोत ने किया।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के तहत फुटबॉल एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो बास्केटबॉल वॉलीबॉल रस्साकशी जैसे खेल का मुकाबला होगा उद्घाटन मैच कबड्डी से शुरू हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल का परिचय देते हुए खेल की भावना से खेलों में अपना जोश दिखाया।