मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के थाना चुनार में तैनात दरोगा की बीमारी से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाने की पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चुनार थाने में तैनात दरोगा मृत्युंजय सिंह (55) 17 अगस्त को बीमार हो गए। तीन दिन की छुट्टी लेकर वह घर गए और इलाज कराया। पूर्ण रूप से तबियत में सुधार नहीं हुआ और वह पुनः 21 अगस्त को 14 दिन की छुट्टी लेकर वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे कि इलाज के दौरान 22 अगस्त मंगलवार को उनकी मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी चुनार पुलिस सिपाहियों के साथ पंहुचे और परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।