Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में धड़ल्ले से हो रही स्मैक की बिक्री, नशे में युवा दे रहे वारदातों को अंजाम


Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

क्षेत्र के भसुन्दर कलाँ में घड़ल्ले से स्मैक का कारोबार फल फूल रहा है।इसके साथ अन्य निषेध मादक पदार्थो को भी बेंच जा रहा है। जिसकी लत गरीब ग्रामीणों में लग रही है। वे नशे के आदी बनते जा रहे हैं।जिससे आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में मोनू पटेल के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीणों ने नाबालिक सहित तीन को रेंज हाथ पकड़ कर मेजा पुलिस के हवाले कर दिया।इनके पास से पुड़िया में स्मैक मिला।पुलिस पूंछ तांछ कर रही है।ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।शिकायत कर्ता के अनुसार गाँव के ही इसरार खाँ पुत्र स्व० महबूब खाँ तथा रेशमा बेगम पत्नी इसरार खाँ व इनके दो अन्य सहयोगी जो कहीं अन्य प्रदेश से आये है।ये सभी ग्राम. भसुन्दर कला में स्थित अपने घर से स्मैक, गाँजा और इन्जेक्शन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले मादक पदार्थों की धड़ल्ले से खुले आम दिन-रात बिक्री कर रहें हैं जिससे गाँव में बाहरी नशेड़ी व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना दिन रात लगा रहता है, गाँव की नई पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। गाँव में आये दिन मोटर साइकिल, साइकिल व घर के बाहर व घरों में चोरी, छिनैती की वारदातें हो रहीं हैं। गाँव के लोगों द्वारा उक्त लोगों को स्मैक बेचने के लिए मना करने पर मारने पर अमादा हो जाते हैं। उक्त व्यक्ति अपराधी प्रकृति के लोग हैं और समाज और राष्ट्र के लिए तथा राष्ट्र निर्माण नव युवा पीढ़ी हेतु घातक हैं। ग्रामीणों ने तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताते हैं कि गत वर्ष इसी मामले में  रेशमा बेगम को गिरफ्तार भी किया था। तीनों को जब ग्रामीणों ने पकड़ा तो नशे की सरगना रेशमा पति के साथ फरार हो गई।ग्रामीणों ने इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी जरिए रजिस्ट्री के माध्यम से अवगत करा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad